Buxar News: 10 जुलाई को धूमधाम से मनाया जायेगा गुरु पूर्णिमा

स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम बक्सर में आगामी गुरु पूर्णिमा पर्व इस वर्ष 10 जुलाई को बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 1, 2025 5:33 PM

बक्सर. स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम बक्सर में आगामी गुरु पूर्णिमा पर्व इस वर्ष 10 जुलाई को बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में बैठक दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती की अध्यक्षता में किया गया.गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष रूप से दीक्षा समारोह, गुरु पूजन, भजन संध्या एवं आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. आश्रम परिवार एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि इस बार गुरु पूर्णिमा के साथ-साथ राजगुरु मठ वाराणसी एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम बक्सर के वर्तमान अध्यक्ष पूज्य दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती जी का शताब्दी समारोह भी मनाया जाएगा. गुरुदेव दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती जी का संपूर्ण जीवन तपस्या, साधना, योग एवं भजन में समर्पित रहा है.उन्होंने अपने जीवन में बक्सर के बीरपुर, अंजोरपुर, बहोरनपुर, नारायणपुर आदि कई गांवों में कुटिया बनाकर एकांत साधना की.उनके जीवन का प्रत्येक क्षण सेवा, उपदेश और सनातन धर्म के प्रचार में लगा रहा. आश्रम व्यवस्थापक अमित ब्रह्मचारी ने बताया कि इस वर्ष उनके जीवन के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिष्यों और भक्तों ने शताब्दी समारोह को ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी शुरू कर दी है. समारोह के दौरान रामचरितमानस पाठ का विशेष आयोजन होगा, जिसमें विद्वान आचार्यगण श्रीरामचरितमानस के सुंदर कांड, बालकांड एवं अन्य प्रसंगों का अखंड पाठ करेंगे.साथ ही गुरु उपदेश व सत्संग के माध्यम से श्रद्धालुओं को जीवन में संयम, सेवा और सदाचार के महत्व का संदेश दिया जायेगा. प्रातः काल से हवन-पूजन, गुरु पूजन, दीक्षा संस्कार एवं विशेष सत्संग होगा.रात्रि में भजन संध्या तथा साधु-संतों का प्रवचन भी होगा, जिसमें दूर-दूर से संत महात्मा पधारेंगे. आश्रम परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है