Buxar News: परिवाद दायर होन के बाद महीनों से खराब पड़े सरकारी चापाकल की करायी गयी मरम्मति

परिवादी के परिवाद-पत्र के अवलोकन के पश्चात् लोक प्राधिकार के रूप में सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल डुमरांव को नोटिस निर्गत किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 21, 2025 9:48 PM

बक्सर. डुमरांव अनुमंडल के चौंगाई प्रखंड के नचाप गाँव के सुरेन्द्र पासवान के पुत्र धमेन्द्र पासवान के द्वारा 23 जून 2025 को खराब पड़े हाथीपांव चापाकल की मरम्मति कराने के सम्बन्ध में एक परिवाद दायर किया गया है.परिवादी के परिवाद-पत्र के अवलोकन के पश्चात् लोक प्राधिकार के रूप में सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल डुमरॉव को नोटिस निर्गत किया गया.तदोपरान्त लोक प्राधिकार के द्वारा जाँचोपरांत खराब पड़े चापाकल की मरम्मति कराते हुए जल की आपूर्ति चालू करा दी गई है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है