श्रमदान कर बीडीओ व जनप्रतिनिधियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय डुमरी के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को स्वच्छता रैली निकाल कर स्वच्छता का महत्व को लोगों तक पहुंचाया.

By AMLESH PRASAD | September 19, 2025 10:27 PM

सिमरी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय डुमरी के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को स्वच्छता रैली निकाल कर स्वच्छता का महत्व को लोगों तक पहुंचाया. विद्यालय प्रांगण में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेंद्र यादव ने जनप्रतिनिधियों व छात्र छात्राओं के साथ झाड़ू लगा कर व विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर सफाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वच्छता अभियान को और सशक्त व प्रभावी बनाया जा सके. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय भूमिका निभायी. बीडीओ ने कहा की मां जिस तरह जीवनदायी होती है, उसी प्रकार पेड भी एक मां की तरह अगली पीढ़ी को पोषण, सुरक्षा और सुरक्षा व भविष्य प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा की अपनी मां के सम्मान मे एक पेड लगा कर पर्यावरण को संरक्षित करें. बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान कर कूड़ा कचरा साफ किया. वहीं मुखिया प्रेमसागर कुवंर ने कहा की स्वच्छोत्सव स्वच्छ भारत मिशन का एक प्रमुख घटक है. स्वच्छता ही सेवा अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी को जागरूक होना होगा. मुखिया ने कहा कि अपने जीवन में सभी लोगों को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए, जिससे वातावरण स्वच्छ व सुंदर बना रहे. कार्यक्रम में पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुशील लाल, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अशोक कुमार, प्रधानाध्यापक उपेंद्र राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है