Buxar News: मेडिकल फिटनेस कराने के नाम पर उगाही करने वाले नालंदा के चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मेडिकल टेस्ट में अनफिट नव चयनित सिपाहियों को रि-मेडिकल के जरिये फिट कराने का झांसा देकर पैसे की उगाही करनेवाले चार पुलिसकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 12, 2025 9:16 PM

बक्सर .

मेडिकल टेस्ट में अनफिट नव चयनित सिपाहियों को रि-मेडिकल के जरिये फिट कराने का झांसा देकर पैसे की उगाही करनेवाले चार पुलिसकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से अभ्यर्थियों से ली गयी रिश्वत की राशि भी बरामद की गयी है. यह कार्रवाई पुलिस कप्तान शुभम आर्य के निर्देश पर शुक्रवार की देर शाम हुई. गिरफ्तार होने वालों में एक पीटीसी आदित्य कुमार समेत अन्य तीन सिपाही शामिल हैं. ये सभी नालंदा जिला के रहनेवाले हैं. पूछताछ के बाद चारों आरोपितों को शनिवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया. इस मामले में मुफ्फसिल थाना में चारों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी ने बताया कि रि-मेडिकल में अयोग्य सिपाहियों से उगाही की सूचना के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया गया और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी. टीम की बारीकी से की गयी जांच में आरोप सत्य मिलने के बाद पीटीसी आदित्य कुमार समेत चारों सिपाहियों से सख्ती से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने अवैध तरीके से राशि उगाही की बात कबूल करते हुए मेडिकल फिटनेस के नाम पर प्रत्येक अभ्यर्थी से दस-दस हजार रुपये लेने की बात बतायी. इसमें से 3.50 लाख रुपये नकद एवं 1.60 लाख रुपये ऑनलाइन लिये गये हैं. एसपी ने बताया कि उगाही के 5.10 लाख रुपये जब्त कर लिये गये हैं. महकमे के कर्मियों को चेतावनी देते हुए एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है