शिक्षक के घर 70 लाख के गहना व पांच लाख नकद चोरी

शहर के मुसाफिरगंज वार्ड नंबर 13 में गुरुवार की रात एक शिक्षक के घर 70 लाख के गहना व पांच लाख रुपये नकदी चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:35 PM

बक्सर. शहर के मुसाफिरगंज वार्ड नंबर 13 में गुरुवार की रात एक शिक्षक के घर 70 लाख के गहना व पांच लाख रुपये नकदी चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने शिक्षक के घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर आलमीरा व बक्शे में रखे आभूषण समेत नगदी रुपये चोरी की है. चोरी के समय घर में कोई नहीं था. घर के सभी सदस्य यूपी के बलिया जिला के नरही थाना स्थित अपने गांव चौरा चले गये थे. घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह जैसे ही पड़ोसियों ने शिक्षक धीरेंद्र बहादुर सिंह के परिजनों को दी. हड़कंप मच गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच की. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि चोरों का पता लगाने के लिए प्रयास जारी है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. शीघ्र ही चोरों का पता लगा लिया जायेगा. इधर शिक्षक के पूत्र अतुल कुमार सिंह ने बताया कि चोर घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर जिस कमरे में कीमती सामान व रुपये रखा था. उसी कमरे को निशाना बनाया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने मकान के उपरी तल पर बने कमरों का भी ताला तोड़ने का प्रयास किये. मगर ताला नहीं टूटने के कारण चोरी नहीं कर पाये. उन्होंने बताया कि घर में बहन की शादी की बात चल रही थी. जिसके लिये गहना बनवा गया था. वही मम्मी और भाभी के भी आभूषणों की चोरी कर ली गयी है. शिक्षक धीरेंद्र बहादुर सिंह औरगाबाद जिले में नवोदय विद्यालय में शिक्षक हैं जो बक्सर स्टेशन से सटे मुसाफिरगंज में मकान बनाकर रहते थें. उनकी माता पुष्पा सिंह ने कहा कि परिवार के कुछ सदस्य अपने गांव यूपी में शिफ्ट करना चाहते थे. इसी सिलसिले में वे लोग घटना के एक दिन पूर्व घर चले आए थे. चोरी की सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version