बक्सर में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम के लौटते ही पड़ोसी पर फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला चकनी गांव

बक्सर में शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गयी थी. छापेमारी करने गयी पुलिस टीम के लौटते ही उसके द्वारा पड़ोसी पर कई राउंड फायरिंग की गयी. उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से चकनी गांव दहल गया.

By Radheshyam Kushwaha | February 6, 2023 6:05 PM

बक्सर. बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र स्थित हरनाथपुर पंचायत अंतर्गत चकनी गांव में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार चकनी गांव निवासी नंद जी यादव का पुत्र करण यादव शराब की तस्करी करता है. जिसके यहां गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस छापेमारी करने गयी थी. लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस खाली हाथ वापस चली गयी. इसी बीच करण यादव ने अपने पड़ोसी से गाली गलौज करने लगा. पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हीं लोगों के द्वारा मेरा लोकेशन पुलिस को दिया जाता है और छापामारी कराई जाती है.

फायरिंग करने का आरोप

वहीं आसपास के लोगों का मानना है कि करण यादव एवं अर्जुन यादव के द्वारा अपने ही पड़ोसी वीर विजय सिंह के ऊपर तीन राउंड गोली चला दी. गोली की तड़तडहट सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बैज नाथ चौधरी ने बताया कि करण यादव अपराधी प्रवृत्ति का है. पूर्व में दो बार जेल जा चुका है. शराब के मामले में उसके घर पर छापामारी की गयी थी. उसी से आक्रोशित होकर वह अपने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए उसके साथ झगड़ा कर फायरिंग की है.

Also Read: पटना: धीरज हत्याकांड का मुख्य आरोपी साहिल राज गिरफ्तार, प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली चलाने का आरोप
शराब के साथ जिला पार्षद प्रतिनिधि सहित दो गिरफ्तार

डुमरांव अनुमंडल के कोरानसराय पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ जिला पार्षद प्रतिनिधि सहित दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. धंधेबाजों के ठिकाने से पुलिस को एक बाइक भी मिली है, जिसकी जांच-पड़ताल करने में पुलिस की टीम जुटी है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित डुमरांव पश्चिमी क्षेत्र से महिला जिला पार्षद के प्रतिनिधि राम अवधेश प्रसाद और सिकरौल थाना के पांडेयपुर गांव निवासी अक्षय कुमार पांडेय बताया जाता है. पकड़े गये दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version