Ind vs NZ Playing 11: पहले वनडे के लिए भारत की टीम फाइनल! इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी तय, क्या पंत को मिला मौका?
IIndia vs New Zealand Playing XI Prediction: 11 जनवरी को वडोदरा में होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के साथ कैसी होगी प्लेइंग-11? जानें पूरा समीकरण
India vs New Zealand Playing 11: भारत 2026 के अपने पहले दौरे की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल घरेलू सीरीज से करेगा. हालांकि टी20 विश्व कप 2026 शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है, फिर भी वनडे मैचों को लेकर उत्साह हमेशा की तरह चरम पर है, क्योंकि फैंस के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारतीय जर्सी में खेलते देखने का यही एकमात्र मौका है. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह ही, भारत 50 ओवर के क्रिकेट में भी दमदार टीम है. टीम इतनी सधी हुई है कि आप एक साथ दस खिलाड़ियों के नाम गिना सकते हैं. रोहित और कोहली कप्तान शुभमन गिल के साथ शीर्ष क्रम में मजबूती से खड़े हैं, वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मध्य क्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को और भी प्रभावशाली बनाते हैं.
रवींद्र जडेजा का अनुभव आएगा काम
रवींद्र जडेजा अनुभव का प्रतीक हैं, वहीं मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की तेज गेंदबाजी तिकड़ी स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के साथ मिलकर गेंदबाजी की कमान संभालती है. अब सिर्फ नंबर पांच की पोजीशन के लिए ही मुकाबला बचा है. इसके लिए दो दावेदार हैं नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर. हालांकि केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक इस नंबर पर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें नंबर छह पर फिनिशर के तौर पर बल्लेबाजी में संतुलन बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है.
हार्दिक और अक्षर की खलेगी कमी
इस सीरीज में भारत के पास हार्दिक पांड्या या अक्षर पटेल भी नहीं हैं. इसलिए रेड्डी और सुंदर के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. लेकिन भारत किसे मौका देगा, यह बड़ा सवाल है. भारत में तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडरों की कमी है, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी इस जरूरत को बखूबी निभाते हैं. हालांकि, टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन टीम में होने के बावजूद उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलता. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने शानदार शुरुआत की, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. वनडे में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी वनडे सीरीज (उनका पहला वनडे मैच) में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जब दक्षिण अफ्रीका भारतीय तट पर आई तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
नीतीश रेड्डी को मिलेगा मौका
रेड्डी घरेलू क्रिकेट में लगातार कड़ी मेहनत कर रहा है. चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में, उनके 139 रन उतने मायने नहीं रखते जितना उनकी गेंदबाजी. 5 पारियों में, नीतीश ने 40 से अधिक ओवर फेंके हैं और 5.6 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए हैं. उन्होंने नई गेंद से गेंदबाजी की, अलग-अलग तरह से गेंदबाजी की और एक मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में सुधार करने की अपनी इच्छा दिखाई. अभी उनमें गति की कमी है, लेकिन यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी अभी सिर्फ 22 साल का है. उनका एक्शन और लय शानदार है और मोर्ने मोर्कल की देखरेख में अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी करके वे बहुत कुछ सीख सकते हैं.
वॉशिंगटन सुंदर को करना होगा इंतजार
अब बात वॉशिंगटन सुंदर की करते हैं. आज की भारतीय टीम में बहुत कम खिलाड़ी ऐसे हैं जो हर फॉर्मेट में खेलने का दावा कर सकते हैं, लेकिन सुंदर निश्चित रूप से ऐसा कर सकते हैं. वे कभी-कभी टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं, भारत की टी20 विश्व कप 2026 टीम का हिस्सा हैं और अब वनडे प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सुंदर एक अधिक विकसित ऑलराउंडर होने के नाते टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. रेड्डी की तुलना में गेंदबाज के रूप में उन पर अधिक भरोसा किया जा सकता है. सुंदर मध्य क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प हैं, जो मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर को पसंद है. फिर भी सुंदर को पहले वनडे में इंतजार करना पड़ सकता है.
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
बेंच : वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
ये भी पढ़ें-
न्यूजीलैंड की इस गेंदबाज ने WPL 2026 में रचा इतिहारस, MI की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड किया अपने नाम
WPL 2026: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए Live Streaming की डिटेल
वाह क्या कार्बन कॉपी है! कोहली ने नन्हे फैन को देख दिया ऐसा रिएक्शन, Video हुआ वायरल
