Buxar News: चिल्हरी व प्रतापसागर के बीच हुए हिंसक झड़प मामले में 240 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

नया भोजपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाला प्रताप सागर गांव में बुधवार को हुई हिंसक झड़प में पुलिस ने दोनों पक्ष से 20-20 नामजद तथा 100-100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 3, 2025 10:08 PM

डुमरांव

. नया भोजपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाला प्रताप सागर गांव में बुधवार को हुई हिंसक झड़प में पुलिस ने दोनों पक्ष से 20-20 नामजद तथा 100-100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रतापसागर गांव में दो गुटों के हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने कुल 240 लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर ली है. हालांकि इस दौरान पुलिस को किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है. इस घटना के बाद पुलिस ने अपने बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लग गई है. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से 20-20 नामजद और 100-100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात अभियुक्त की पहचान की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल वहां का मामला पूरी तरह से कंट्रोल में है. बुधवार को एक युवक हुआ था जख्मीबताते चलें कि बुधवार को प्रतापसागर गांव में दो गुटों में हिंसक झड़क के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर प्रतापसागर गांव की है, जहां पर चिलहरी व प्रतापसागर गांवों के दो गुटों के बीच पुरानी विवाद को लेकर हिंसक झड़प का रूप ले लिया. जानकारी के मुताबिक पांच दिनों पूर्व किसी गाड़ी में हल्की टक्कर लगने तथा वाहन क्षतिग्रस्त होने को लेकर चिलहरी और प्रतापसागर गांवों के युवकों के बीच विवाद हुआ था. सूत्रों के मुताबिक किसी पुराने विवाद को लेकर बुधवार को लगभग सुबह दस बजे लाठी डंडे से लैस होकर एनएच के समीप दोनों गुट आमने सामने हो गया जिसमें प्रतापसागर के रहने वाला राजद के छात्रनेता मनीष कुमार यादव, पिता राजदेव यादव बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. इस मामले में एक स्कॉर्पियो वाहन को उक्त स्थल पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. घटना के बाद घायल मनीष को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना, डुमरांव थाना सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा गया था. एसडीपीओ ने कहा कि उपद्रव करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले लोगों पर निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अभियुक्तों को चिन्हित कर रही है. शीघ्र ही उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है