Buxar News: नीलगाय के आतंक से किसान परेशान
इलाके के किसानों के खेतों में डाले गए धान की बिचड़े को नीलगायों के झुंड खराब कर रहे हैं
डुमरांव .
इलाके के किसानों के खेतों में डाले गए धान की बिचड़े को नीलगायों के झुंड खराब कर रहे हैं. जबकि बिचड़े को नीलगायों से बचाने के लिए लाख प्रयास करने के बावजूद भी नीलगायों के आतंक से इलाके के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों की परेशानी कम नहीं हो रही है. इलाके के किसानों को इन दिनों नीलगायों के द्वारा धान के बिचड़े को बर्बाद करने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि एक तो भारी परेशानियों के बीच किसी तरह किसान अपने फसलों को उगाने के लिए पानी की समस्या से जूझते हुए धान की खेती के लिए खेतों में बिचड़े डाले हैं. धान की खेती को लेकर खेतों में उपजाने के लिए किसान खेती में जुटे हुए हैं. जहां किसानों के खेतों में नीलगायों के झुंड आकर खेती को बर्बाद कर देते हैं. किसान सह समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार पांडेय, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह मौर्य आदि ने बताया कि धान के बिचड़े को बर्बाद करने के लिए दिन-रात नीलगायों के झुंड किसानों के खेत में पहुंच जाते हैं और खेतों में लगे बिचड़े को पैरों से बर्बाद कर देते हैं. जिसके चलते किसानों को खेतों की रखवाली करने के लिए दिन रात खेतों में ही समय गुजारना पड़ता है और अन्य कार्य प्रभावित होते हैं. किसानों ने बताया कि जब कभी भी खेतों से घर जाना पड़ता है उसी दौरान नीलगायों का झुंड खेतों तक पहुंच जाते हैं, बार-बार भगाने के बावजूद भी यह नीलगाय आदत नहीं छोड़ते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
