Buxar News: इलाज के दौरान बच्ची की मौत से भड़के परिजनों ने किया सदर अस्पताल में बवाल

कुता के काटने के बाद उपचार के दौरान सदर अस्पताल में छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 22, 2025 9:00 PM

बक्सर . कुता के काटने के बाद उपचार के दौरान सदर अस्पताल में छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि एंटी रैबीज वैक्सीन लगाने के दौरान लापरवाही बरती गई. जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई. मृतका साजल कुमारी जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत बरुना पंचायत के बिठलपुर निवासी प्रदीप यादव की पुत्री थी. गांव में खेलने के दौरान मंगलवार को उसे एक आवारा कुता ने काट लिया. इसके बाद उसके परिजन अस्पताल लाए. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार की देखरेख में कर्मियों द्वारा एंटी रैबीज वैक्सीन के साथ दो इंजेक्शन लगाए गए. परंतु इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई और परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शोर-शराबा करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय व नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन वे चिकित्सक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अस्पताल के सामने बक्सर-चौसा सड़क पर बैठकर जाम कर दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है