Buxar News: नवोदय 11 वी प्रवेश परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित
12 जुलाई 2025 को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं के मानविकी संकाय में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी है
नावानगर. जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर में 12 जुलाई 2025 को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं के मानविकी संकाय में प्रवेश हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है.इसकी जानकारी देते विद्यालय प्राचार्य कौशल कुमार ने बताया कि नए प्रवेश परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा की जायेगी. जिसकी जानकारी विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जायेगी. जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य ने आगे बताया गया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि भी बढ़ा दी गयी है. यदि जो भी विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं.वे आवेदन पत्र भरकर विद्यालय में जमा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
