इवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा का सत्ता में लौटना मुश्किल : मायावती

उतर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा की सरकार का सत्ता में वापस लौटना मुश्किल है

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:46 PM

फाइल-25- -सर्वजन हिताय–सर्वजन सुखाय के लिए अनिल चौधरी को विजयी बनाने की अपील फोटो-20-सभा को संबोधित करती बसपा सुप्रीमो मायावती फोटो-21-यूपी की पूर्व सीएम को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट करते अनिल चौधरी फोटो-22-सभा स्थल पर जुटी भीड़ बक्सर. उतर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा की सरकार का सत्ता में वापस लौटना मुश्किल है. क्योंकि भाजपा की जुमलेबाजी व नाटकबाजी समझ चुकी देश की आम जनता अबकी बार उनकी बातों में फंसने वाली नहीं है. भाजपा को जातिवादी, पूंजीवादी व सांप्रदायिक बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा-आरएसएस की सरकार गरीबी, महंगाई व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में विफल है. आइटीआइ मैदान में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि यह चुनाव बहुजन समाज के लिए विशेष मायने रखता है. लिहाजा बहुजन समाज के लोगों को ज्योतिबा फुले, बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर और कांशीराम के सपनों का देश बनाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही राशन से गरीबों का भला होने वाला नहीं है. मुफ्त राशन के नाम पर भाजपा और आरएसएस चुनाव में वोट मांग रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि यह राशन जनता के टैक्स के पैसे से अनाज दिए जा रहे हैं. देश की गरीब जनता को बीजेपी और आरएसएस के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. राशन के रूप में वह अपना नमक खा रहे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार व कांग्रेस के साथ विपक्ष की तमाम पार्टियों पर हमला बोला और उनपर जनता को चुनाव में प्रलोभन देकर शोषण और उत्पीडन का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि हर हाथ को रोजगार मिलने से ही देश की समस्या दूर होगी. इसके लिए बसपा तत्पर है. आज गरीबी महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है. धर्म के नाम पर खासकर मुस्लिम समाज के भाइयों का शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है. उसे हम रोकने का काम करेंगे. देश के गरीबों, बेरोजगारों और जरूरतमंद लोगों को लोकलुभावन वादे करने वाले लोगों को वोट नहीं देना है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी यूपी के तर्ज पर केंद्र में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के तर्ज पर देश चलाएगी. इसके साथ साथ केंद्र से जुड़ी आपकी जो भी समस्याएं होगी उसका समाधान किया जाएगा. मेहनत कश लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. समाज के कमजोर वर्ग के सभी लोगों के सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे. सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो एवं संचालन राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने किया. जनसभा को बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, बक्सर लोकसभा प्रत्याशी अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव अमर आजाद, अभिमन्यु कुशवाहा, पूर्व विधायक अंबिका यादव ने संबोधित किया. मौके पर केंद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेघांकर, एडवोकेट सुरेश राव, संतोष यादव, काराकाट प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह, सासाराम प्रत्याशी संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version