Buxar News: लोगों के साथ मिलजुल कर हर समस्या का हो सकता है निदान : धीरेंद्र मिश्रा

शनिवार को देर शाम रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी धीरेंद्र मिश्रा कीविदाई सह सम्मान समारोह रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 29, 2025 6:21 PM

बक्सर. शनिवार को देर शाम रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी धीरेंद्र मिश्रा कीविदाई सह सम्मान समारोह रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित किया गया. जिसमें उपस्थित लोगों के द्वारा धीरेंद्र मिश्रा एसडीएम के बिताए गए दिनों को याद कर उनके किए गए कार्यों की सराहना की गयी. वहीं रेडक्रॉस के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी और वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी के द्वारा उन्हें बधाई स्वरूप भगवान राम की प्रतिमा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि आम लोगों के साथ मिलजुल कर हर बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान किया जा सकता है. उन्होंने अपने 46 माह बिताए गए समय की चर्चा की. इस मौके पर उन्हें सम्मानित करने वालों में नगर परिषद की अध्यक्ष कमरून निशा, पहवा बेंच के सम्मानित सदस्य एवं बक्सर के विभिन्न विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे. इसके पहले धीरेंद्र मिश्रा को पूर्व सैनिक संघ ने भी सम्मानित किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है