Buxar News: राजपुर में बिजली फाल्ट बनी समस्या

प्रखंड के विभिन्न गांव में इन दिनों बिजली फाल्ट की समस्या गंभीर हो गयी है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 1, 2025 5:31 PM

राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांव में इन दिनों बिजली फाल्ट की समस्या गंभीर हो गयी है. पिछले एक सप्ताह से बिजली फाल्ट की समस्या से ग्रामीण क्षेत्रों में महज सात से आठ घंटे ही बिजली मिल रहा है. बिजली की नियमित सप्लाई नहीं होने से कई आवश्यक काम पूरी तरह से बाधित है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में भी नियमित तरीके से 22 घंटे तक बिजली की आपूर्ति करना है. सही तरीके से बिजली सप्लाई के लिए राजपुर को दो जोन में बांटा गया है. इसके लिए दो विद्युत कनीय अभियंता है.फिर भी फाल्ट होना गम्भीर बात है.कभी भी समय पर मरम्मत नहीं किया जाता है. गांव के विकास के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना के लिए पानी की सप्लाई भी बिजली आपूर्ति से ही होती है. जिसके लिए सभी पंचायतों में इसका कनेक्शन कर दिया गया है. बिजली नहीं रहने से पानी भी नहीं मिल रहा है. हर पंचायत में छोटे घरेलू उद्योग के लिए भी लोगों ने कनेक्शन लिया है. आटा चक्की, मसाला एवं अन्य छोटे उद्योग को चलाने के लिए सभी बड़े गांव में दो से तीन लोग कनेक्शन लिए हुए हैं. नियमित बिजली नहीं मिलने से यह उद्योग भी इन दिनों पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. समय पर घरों में शुद्ध पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है.फाल्ट की इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि कंपनी समय पर सिर्फ बिजली उपभोक्ताओं से राशि की वसूली करती है. यह राशि भी मनमाने तरीके से वसूली जा रही है. जितनी खपत बिजली की होती है. उसी के अनुपात में बिल देना है. बावजूद निजी फ्रेंचाइजी बिजली का बिल अधिक वसूल करते हैं. ग्रामीण उपभोक्ता भी उमस भरी गर्मी में पूरी रात गुजारने को विवश है. फाल्ट की समस्या होते ही ग्रामीण इलाके से ग्रामीण फोन विद्युत कनीय अभियंता को करते हैं. फोन रिसीव करना भी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों को जवाब मिलता है कि फाल्ट हो गया है. फाल्ट की समस्या हाईटेंशन तार में हो रहा है.खास तौर पर राजपुर के दैतरा बाबा पुल से बसही पुल एवं खीरी में अक्सर 33000 (हाईटेंशन) वोल्ट वाले तार में फाल्ट हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है