Buxar News: नये मतदान केंद्र बनाने को लेकर राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

जिसमें बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में 1200 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केंद्र का युक्तिकरण कर नया मतदान केंद्र बनाया जाना है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 30, 2025 7:44 PM

बक्सर

. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की उपस्थिति में सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण एवं युक्तिकरण के पश्चात प्रारूप प्रकाशन से संबंधित बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित किया गया. जिसमें बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में 1200 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केंद्र का युक्तिकरण कर नया मतदान केंद्र बनाया जाना है. लेकिन नया मतदान केंद्र बनाने से पूर्व उसी परिसर स्थित अन्य मतदान केंद्र में कुछ निर्वाचकों को स्थानांतरण करते हुए नये मतदान केंद्र निर्माण से बचा जाना चाहिए 1 अगस्त तक ड्राप्ट मतदाता सूची का प्रकाशन, 1 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है. जबकि 30 सितंबर तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करना है. कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता विभागीय जांच बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर सदर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर सदर एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है