buxar news : आइइएसएम बक्सर की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

buxar news : काफी संख्या में पूर्व सैनिकों ने जमा किया जीवन प्रमाण पत्र

By SHAILESH KUMAR | October 12, 2025 9:56 PM

बक्सर. रविवार को आइइएसएम बक्सर की मीटिंग सैनिक कार्यालय मां मुंडेश्वरी अस्पताल में जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे की अध्यक्षता में की गयी. मंच संचालन उप कोषाध्यक्ष पेट्टी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह ने किया. जिले के लगभग 200 पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. लगभग 80 पूर्व सैनिकों एवं चार वीरांगनाओं ने अपना जीवन प्रमाण पत्र भरकर अपनी खुशियां जाहिर करते हुए आइइएसएम बक्सर को बधाई दी. सात काउंटर जीवन प्रमाण पत्र भरने के लिए खोले गये थे, जिस पर बिल्कुल नि:शुल्क कार्य किया गया. जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर चौबे ने कहा कि नवंबर तक सभी सैनिकों व वीरांगनाओं का जीवन प्रमाण पत्र बिल्कुल मुफ्त में भरा जायेगा. जिला महासचिव कैप्टन निवास सिंह ने बताया कि आज कल हमारे बहुत से सैनिक साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैँ, जिससे सावधान रहने की जरूरत है और कोई भी कहीं से बैंक कर्मचारी या बिजली कंपनी का कर्मचारी बनकर फोन करता है, तो कोई भी डिटेल्स नहीं देना है. किसी के द्वारा लोन लेने पर गारंटर भी नहीं बनना है. जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आरबी ओझा ने बताया कि जो लोग इसीएचएस कार्ड नहीं बनाये हैं, वे शीघ्र बना लें, नहीं तो बाद में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. चौगाई प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन कन्हैया पंडित ने सैनिकों को मिलने वाली हर सुविधाओं पर विशेष चर्चा की. पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह ने ज्यादा से ज्यादा सदस्यता लेने के लिए घर-घर जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया. मीटिंग में उपस्थित सभी सैनिकों ने पीसीडीए प्रधान नियंत्रक साहब, पीसीडीए के सभी अधिकारी और पीसीडीए अधिकारी मनोज सिंह के कार्यों की काफी सराहना की तथा उनके जयघोष से सारा वातावरण गूंज उठा. इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के चेयरमैन मेजर जनरल सतवीर सिंह, सेना मेडल द्वारा आइइएसएम बक्सर को 35000 का कंप्यूटर देने पर सभी ने खुशियां जाहिर की और जनरल को बधाई दी. डुमरांव अनुमंडल उपाध्यक्ष सूबेदार जयनेंद्र सिंह ने आइइएसएम बक्सर के विकास के लिए अपना सुझाव दिया. संगठन के मार्गदर्शक सूबेदार ईश्वर दयाल सिंह ने सैनिक एकता को बनाये रखने की सलाह दी. 10 सैनिकों ने आइइएस बक्सर की सदस्यता ग्रहण की. मठिला ग्राम निवासी हवलदार अमरेंदर मिश्रा ने 6000 रुपये की दस कुर्सियां संगठन को दिये. अंत में सभापति कैप्टन बीएन पाण्डेय द्वारा मीटिंग समाप्ति की घोषणा कर दी गयी. मौके पर उपस्थित सभापति कैप्टन बीएन पांडेय, उप सभापति सूबेदार द्वारिका पांडेय, कैप्टन आरसी पाल, जिला कोषाध्यक्ष आरबी सिंह, कैप्टन धर्मराज सिंह, कैप्टन तारकेश्वर पांडेय, सूबेदार आइडी सिंह, सूबेदार जंग बहादुर सिंह, संयोजक रामनाथ सिंह, उप संयोजक भरत मिश्रा, कैप्टन अशोक उपाध्याय, उप संयोजक काशी नाथ उपाध्याय, सूबेदार राजेंद्र चौबे, तकनीकी ऑफिसर धनंजय दुबे, मीडिया प्रभारी गणेश सिंह, सूबेदार सुदामा प्रसाद, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, सूबेदार मनोरंजन तिवारी, सूबेदार लोक नाथ सिंह, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, सीमरी प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी दुबे, राजपुर डाइरेक्टर हकीम प्रसाद, सीता राम साहू, राम इकबाल सिंह, योगेंद्र सिंह, अंबिका राय, ललन चौबे, उमा शंकर शर्मा, राजेंद्र तिवारी, वीर नारी संगीता देवी, कलावती देवी, सुशीला देवी, उर्मिला देवी समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है