Buxar News: मंत्री ने किया छात्रों व प्रधानाध्यापक के साथ संवाद

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने डॉ केसठ प्रखंड के रामपुर गांव स्थित भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 27, 2025 5:15 PM

बक्सर. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने डॉ केसठ प्रखंड के रामपुर गांव स्थित भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सभी छात्रों समेत प्रधानाध्यापक से संवाद किया. इसके साथ ही जीविका द्वारा संचालित रसोई का मंत्री ने निरीक्षण किया. जिसमें साफ-सफाई का अभाव पाया गया. रसोईंयों को साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए जीविका प्रबंधक द्वारा रखे गये सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया. साथ ही मंत्री द्वारा विद्यालय में वर्गवार कक्षा का निरीक्षण किया गया तथा वर्ग में उपस्थित छात्रों से उनकी कठिनाइयों तथा पठन-पाठन की जानकारी ली. इस दौरान विद्यालय की शिक्षको/शिक्षिकाओं ने अपनी समस्या मंत्री के समक्ष रखा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है