Buxar News: विद्यालय में फिजिकल शिक्षक पर लगा दुर्व्यवहार का आरोप, विभागीय अधिकारी ने लिया संज्ञान

नगर के आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में विद्यालय के पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची के साथ बैड टच का आरोप लगाया गया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 3, 2025 9:45 PM

बक्सर

. नगर के आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में विद्यालय के पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची के साथ बैड टच का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद परिजनों ने गुरूवार को दोपहर में दूसरी शिफ्ट में पहुंचकर काफी हो हल्ला एवं हंगामा किया. इसके साथ ही शिक्षक पर बैड टच का आरोप लगाया गया है. विद्यालय के फिजिकल टीचर रमेश चौधरी पर आरोप लगाते हुए विद्यालय परिसर में परिजनों ने कहा कि पांचवीं की छात्रा के साथ बैड टच की घटना काे अंजाम बुधवार को दूसरी शिफ्ट के दौरान दी गई. जिसके बाद बच्ची अपने घर पहुंच सारी बातों को अपने परिजनों को बताया.जिसके बाद दूसरी शिफ्ट के समय में परिजन विद्यालय पहुंंचे और काफी हो हल्ला बैड टच को लेकर किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद डीपीओ स्थापना एवं बीईओ बक्सर विद्यालय पर पहुंच मामले की जानकारी ली. जिसके बाद दोनों पक्षों को संध्या चार बजे के करीब कार्यालय में जांच को लेकर बुलाया गया. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो की हवाला देते हुए बताया गया है कि यह विद्यालय वातावरण के लिए काफी निंदनीय एवं अशोभनीय है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पाली के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सभी उपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण करते हुए दो घंटे में अलग-अलग व्यक्तिगत रूप से जबाव की मांग की गई है. स्पष्टीकरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्धारा की गई. इस संबंध में डीपीओ स्थापना विष्णुकांत राय ने बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद वे स्वयं भी विद्यालय गये थे. सभी शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से मंतव्य की मांग की गई है. जिसके बाद आवश्यक कारवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है