Buxar News : मांगों को लेकर पेंशनर एसोसिएशन ने समाहरणालय तक किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी पेंशन फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को जिला पदाधिकारी के समक्ष बक्सर जिला के पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया.

By ALOK KUMAR | April 22, 2025 9:52 PM

बक्सर. अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी पेंशन फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को जिला पदाधिकारी के समक्ष बक्सर जिला के पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में एक सूत्री मांग प्रधानमंत्री भारत सरकार से किया गया कि आठवां वेतन पुनरीक्षण का लाभ से वंचित किए जाने संबंधित प्रावधानों को वापस लिया जाए. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक अरुण कुमार ओझा, परमहंस सिंह एवं अमरनाथ सिंह ने किया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संयोजक अरुण कुमार ओझा ने कहा कि यह संशोधन न केवल पेंशनरों में विभेद पैदा करेगा बल्कि सातवां वेतन पुनरीक्षण आयोग की भावना और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के प्रतिकूल है. यह घोर आपत्तिजनक है. सेवानिवृत कर्मचारी समाज के सम्मानित वरिष्ठ नागरिक हैं. पेंशन उनका मौलिक अधिकार है तथा सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा का संसाधन है. हटाया पेंशन संशोधन हेतु विधेयक को वापस लाने हेतु एकमात्र मांग किया गया. स्थानीय मांग में जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया कि पूर्व की भांति जिला मुख्यालय सभा कक्ष में माह के अंतिम दिन विभिन्न कार्यालय से सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को पूर्व की भांति विदाई पार्टी का आयोजन किया जाए. जिससे फायदा यह होता है कि कर्मचारियों का सेवान्त लाभ 75% तत्काल मिल जाता है एवं अन्य भी प्रक्रियाधीन रहता है. प्रदर्शन में हरे राम सिंह, कन्हैया सिंह, बंगाली दादा, सुरेंद्र प्रसाद, मदन प्रसाद राम, विजय शाह, अवध बिहारी सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है