Buxar News: मतगणना के साथ आज होगा नप उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए शनिवार को हुए उप चुनाव की मतों की गिनती सोमवार को करायी जाएगी.
बक्सर. बक्सर नगर परिषद के दो पदों के लिए शनिवार को हुए उप चुनाव की मतों की गिनती सोमवार को कराई जाएगी. प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना बाजार समिति परिसर स्थित गोदाम में पूर्वाह्न 08.00 बजे से शुरू की जाएगी. इसको लेकर वहां सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष तरीके से पारदर्शिता के साथ मतगणना कराई जा सके. नगर परिषद उप निर्वाचन के तहत बक्सर नप के मुख्य पार्षद एवं वार्ड संख्या-20 के पार्षद पद के लिए शनिवार को मतदान कराए गए थे. मतदान के बाद बाजार समिति परिसर स्थित सीएमआर गोदाम संख्या-08 में बने बज्र गृह में इवीएम को सुरक्षित रखा गया है. मतदाताओं ने इस चुनाव में खड़े उप मुख्य पार्षद पद के 06 तथा वार्ड पार्षद पद के 03 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद कर दिया है. अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई है और समर्थक उम्मीदवारों के हार-जीत का आंकलन लगा रहे हैं. चौदह टेबल पर होगी मतगणना मतगणना हॉल में एक साथ 14 टेबल पर मतों की गणना की जाएगी. इस तरह नगर परिषद क्षेत्र के सभी 42 वार्डों के कुल 136 मतदान केन्द्रों के वोटों की गिनती तकरीबन 10 राउंड में होगी. पहला रुझान 8.30 बजे तक आने की संभावना है. सबकुछ ठीक रहा तो पूर्वाह्न 10 बजे तक चुनाव का अंतिम नतीजा आ जायेगा. इवीएम के वोटों की गिनती के बाद ई-वोटिंग की मतगणना की जाएगी. जाहिर है कि बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1,15,983 हैं. जिनमें से इवीएम से 22.33 प्रतिशत तथा ई-वोटिंग के तहत पंजीकृत 13,157 मतदाताओं में से 54.71 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस तरह लगभग 25,900 मत इवीएम एवं 7,199 मत ई-वोटिंग से पड़े हैं. इस तरह 33 हजार से अधिक मतों की गणना की जाएगी. तीसरी आंख करेंगी मतगणना की निगाहबानी मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. इसके तहत वहां दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है. वही मतगणना स्थल की गतिविधियों की निगाहबानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मतगणना की वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो सके. सुरक्षा के लिए 25 दंडाधिकारी व 25 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मतगणना की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. सभी उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में पूर्वाह्न 08 बजे से निर्धारित समय से मतगणना शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
