Buxar News: रिटायर्ड कारा कर्मी पर जानलेवा हमला

रिटायर्ड कारा कार्मी से उसके अपने ही परिजनों ने मारपीट कर गले से सोने की चेन की छिनैती की ली.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 4, 2025 9:21 PM

बक्सर

. रिटायर्ड कारा कार्मी से उसके अपने ही परिजनों ने मारपीट कर गले से सोने की चेन की छिनैती की ली. इस मामले में शहर के नई बाजार निवासी व सेवा निवृत्त कारा कर्मी शशि भूषण प्रसाद द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें पीड़ित का कहना है कि मैं कारा विभाग भागलपुर से 2011 में सेवानिवृत्ति के बाद अपने घर पर अकेले रहता हूं. मेरे सहोदर भाई इन्द्र भूषण प्रसाद, उनके लड़के रवि भूषण प्रसाद और इन्द्र भूषण की पत्नी तथा दूसरा सहोदर भाई चन्द्र भूषण प्रसाद समेत अन्य लोगों ने उनपर हमला कर मारपीट किया तथा गले से सोने की चेन छिन लिए और नाली का पाईप उखाड़ दिये. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है