Buxar News: शाम को घर से निकला युवक का सुबह में तालाब से मिला शव
शहर के चरित्रवन स्थित मां काली मंदिर के बगल में बने तालाब से गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया.
बक्सर
. शहर के चरित्रवन स्थित मां काली मंदिर के बगल में बने तालाब से गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. शव बरामद होने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखे जाने की सूचना वार्ड पार्षद दीपक सिंह को दी. इसके बाद वार्ड पार्षद ने तुरंत इस घटना से टाउन थाना की पुलिस को अवगत कराया. जानकारी मिलतते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सदलबल मौके पर पहुंच गए और और शव को तालाब से बाहर निकलवाये.मृतक की पहचान वार्ड नंबर 5 निवासी दिनेश कुमार यादव के 36 वर्षीय पुत्र मनोरंजन कुमार उर्फ मनीष कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव बरामदगी की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा.परिजनों के मुताबिक मनोरंजन कुमार बुधवार की शाम से ही घर से गायब था. रात में घर नहीं पहुंचा तो कोई अनहोनी की आशंका नहीं हुई, क्योंकि वह शाम को अथवा रात को अक्सर घर से निकल जाता था और कभी देर रात में लौटता तो कभी अगले दिन. मनोरंजन की मौत से उसकी पत्नी व दो बच्चों पर अचानक दुख का पहाड़ टूटकर गिर गया है. पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी. दूसरी ओर इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
