Buxar News: बिना सूचना के गायब रहने वाले डॉक्टर के साथ ही उपाधीक्षक से सीएस ने मांगा स्पष्टीकरण
शुक्रवार को आकस्मिक विभाग में रात्री 8 बजे से डॉक्टर के ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने के मामले को लेकर सिविल सर्जन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है.
बक्सर
. शुक्रवार को आकस्मिक विभाग में रात्री 8 बजे से डॉक्टर के ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने के मामले को लेकर सिविल सर्जन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. उन्होंने मामले की गंभीरता को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण किया है. इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से भी 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जबाव देने का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि 26 जून को सदर अस्पताल बक्सर के आकस्मिक विभाग में अपराह्न 8 बजे से कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के दूरभाष पर बार-बार संपर्क करने के बावजूद सिविल सर्जन का कॉल रिसिव नहीं किया गया एवं न ही कॉल बैंक किया गया. तत्पश्चात् सीएस द्वारा स्वयं आकस्मिक विभाग में जाकर मरीजों का उपचार किया गया एवं आपातकालीन सेवा के लिए चिकित्सक की व्यवस्था की गयी. सदर अस्पताल बक्सर के कार्यों ओपीडी, आईपीडी एवं इमरजेंसी के सुगम संचालन के लिए आदर्श ड्यूटी रोस्टर चार्ट तैयार कर कार्यान्वित करने के लिए उनके के द्वारा बार-बार निदेशित किया गया है. परन्तु अभी तक उपाधीक्षक द्वारा चिकित्सक रोस्टर ड्यूटी चार्ट उनके समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके कारण आकस्मिक विभाग में चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये. आपका इस तरह का कृत्य अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेशों की अवहेलना एवं सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही को परिलक्षित करता है. आपके उक्त कृत्य से आमजनों में सदर अस्पताल के प्रति नकारात्मक भावना उत्पन्न हो रही है एवं विभाग की छवि धूमिल हो रही है. इसको देखते हुए 26 जून को सदर अस्पताल बक्सर के आकस्मिक विभाग में अपराहन 8 बजे से निर्धारित ड्यूटी में अनुपस्थित चिकित्सक से स्पष्टीकरण पृच्छा करते हुए अपने मंतव्य के साथ आप अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अन्दर सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
