Buxar News: मुंडन संस्कार को लेकर रामरेखा घाट पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

मुंडन संस्कार एवं महाशिवरात्री को लेकर नगर के रामरेेखाघाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:55 PM

बक्सर

. मुंडन संस्कार एवं महाशिवरात्री को लेकर नगर के रामरेेखाघाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. महाशिवरात्री के दिन मुंडन संस्कार को लेकर शुभ मुहुर्त होने के कारण रामरेखाघाट पर अप्रत्याशित भीड़ जुट गयी थी. श्रद्धालुओं की संख्या के आगे बड़े क्षेत्र में फैला रामरेखाघाट सिमट गया था. लोगों को मुंडन संस्कार को पूरा कर आने जाने की सिलसिला लगातार पूरे दिन कायम रहा. जिसके कारण नगर के स्टेशन रोड एवं रामरेखाघाट रोड पर भी जाम की स्थिति कायम रही. वहीं मुंडन संस्कार को लेकर घाट पर पूरी तरह से अव्यवस्था कायम थी. इसके बावजूद जिले के अधिकारियों द्धारा मुंडन को लेकर नगर में होने वाली अव्यवस्था को ले कोई कार्य योजना नहीं बनायी जा रही है. प्रशासन द्धारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे लोगों को मुंडन के कारण होने वाली अव्यवस्था से निजात दिलाया जा सके. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्धारा कोई योजना नहीं बनाया गया है. वहीं योजना को मूर्त रूप देने में प्रशासन के साथ ही ट्रैफिक अधिकारी पूरी तरह से फेल नजर आ रहे है. जिसके कारण बुधवार को लोगों को मुंडन के कारण पूरे दिन जलालत घाट पर भी गुजारनी पडी. पूरे दिन नगर की बाईपास रोड में वाहन चलने के बजाय सरकते रहे.

वाहनों को बाईपास रोड में जाम लगा रहा. वैदिक मंत्रोचार के बीच गंगा मइया की पूजा-अर्चना करने के बाद नाव पर सवार होकर लोग उस पार गये, जहां परंपरागत तरीके से गंगा मइया की आराधना करने के बाद रामरेखा घाट पर लौटे. इसको लेकर उमड़ी भीड़ के चलते आम लोगों को भले ही परेशानी हुई. परंतु रामरेखा घाट पर रहने वाले पंडितों, नाविकों व उसके पास रहने वाले व्यवसायियों की बल्ले-बल्ले रहा. पंडितों व नावों के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है