Buxar News: रामरेखाघाट के साथ ही अन्य जगहों पर चला स्वच्छता अभियान

रामरेखाघाट पर अभियान चलाकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 10:25 PM

बक्सर. निरंकारी मिशन के चौथे सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्मदिवस पर नगर के रामरेखाघाट, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान रविवार को चलाया गया. इस क्रम में 150 से अधिक की संख्या में निरंकारी मिशन के सेवादारों ने ऐतिहासिक व धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट पर अभियान चलाकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया. इसके साथ ही घाट पर मौजूद लोगों को स्वच्छता के साथ ही मां गंगा की स्वच्छता के बारे में जागरूक किया. इस दौरान छात्रशक्ति के द्धारा भी लगभग 3 घंटे तक रामरेखाघाट पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही गंगा की निर्मल धारा, सतत धारा के प्रति जागरूक भी किया. ज्ञात हो कि हर रविवार युवा पुकार मां गंगा किनार कार्यक्रम के तहत पिछले 11 वर्षों से छात्रशक्ति के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस अवसर पर निरंकारी मिशन के सेवादारों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सद्गुरू के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान का आयोजन पूरे भारत वर्ष मे किया जाता है. इस अवसर पर मिशन के 150 से ऊपर सेवादारों ने रामरेखा घाट की सफाई किया. इसके पूर्व सदर अस्पताल रेलवे स्टेशन बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक जगहों की सफाई के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. समय सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक का निरंकारी मिशना के चौथे सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष 23 फरवरी को सफाई अभियान का आयोजन पूरे भारत वर्ष में किया जाता है. विदित हो कि छात्रशक्ति द्वारा भी हर रविवार रामरेखा घाट पर तीन घंटे का श्रमदान पिछले 11 साल से लगातार किया जाता रहा है. इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के सुप्रीम व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन समाज मे एक संदेश देने का कार्य करने वाली अखिल भारतीय संस्था है. जो जल संरक्षण के लिए विशेष कार्य कर रही है. इस क्रम में आज उनके द्वारा देश भर में जल स्रोत स्थल की सफाई किया जा रहा है. इस क्रम में बक्सर में रामरेखा घाट पर 3 घंटे का श्रमदान करके घाट को स्वच्छ किया गया. मां गंगा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. इसकी रक्षा हमारा दायित्व है. इस अवसर पर उपस्थित बक्सर ब्रांच के मुख्य आरती केशरी, सेवादल इंचार्ज राधेश्याम चौधरी, महिला सेवादल इंचार्ज रीना, अजय वर्मा, सुजय सिंह, अमरेंद्र साह, आशुतोष राम, श्यामसुंदर, रणधीर सिंह राठौड़, दीपक केशरी, महाराज, मुन्ना, सोनी सिंह, सतेंद्र, विष्णु, चंदा, सुनीता, मीना, संजय, जदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष अतिपिछड़ा विष्णु प्रजापति तथा छात्रशक्ति के आकाशदीप, ओमप्रकाश सिंह, रोहित मिश्रा, आशु राय, भाष्कर सिंह, सोनु केशरी, महावीर गुप्ता, समेत अन्य श्रद्धालु व कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया.

युवाओं ने 56वां सप्ताह गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान

. हर रविवार गंगा सफाई अभियान कार्यक्रम के तहत टीम अविरल गंगा चौसा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत महादेवा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया. और युवाओं ने उक्त घाट पर गंगा नदी के किनारे फैले कचरे की सफाई की गई. टीम अविरल गंगा के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के 56 वें सप्ताह सदस्यों ने रविवार को गंगा घाट व उसके पहुंचने वाले मार्ग की सफाई करते हुए गंगा तट पर स्नान करने पहुंचने वाले लोगों से सफाई के साथ-साथ गंदगी न फैलाने को लेकर जागरूक किया गया. टीम अविरल गंगा के संस्थापक शैलेश कुशवाहा ने कहा कि टीम के युवाओं ने अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए चौसा के सभी गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. और इस टीम में नए सदस्यों को भी जोड़ा जायेगा. इस दौरान वार्ड पार्षद चंदन चौधरी , विकास राज, सुमंत कुमार , गोलू कुशवाहा, शिवजी कुशवाहा , अनवर , अभिषेक कुमार सिंह , सुरेश यादव , रंजीत मद्धेशिया, मंटू चौरसिया आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है