Buxar News: जीविका में कार्यरत महिला पर जानलेवा हमला, दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णाब्रह्म बाजार में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 27, 2025 8:33 PM

कृष्णाब्रह्म (बक्सर)

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णाब्रह्म बाजार में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. जीविका परियोजना में कार्यरत एक महिला पर दो महिलाओं ने लोहे की वस्तु से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस हमले के दौरान पीड़िता का मंगलसूत्र और दस हजार रुपये नकद भी छीन लिए गए. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर दोनों आरोपित महिलाओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.घटना 14 जुलाई की शाम की है, जब जीविका से जुड़ी पीड़िता किसी निजी कार्य से कृष्णाब्रह्म बाजार गयी थी. अचानक दो महिलाओं ने घेर कर पहले मारपीट की, फिर लोहे के किसी भारी औजार से उस पर हमला बोल दिया. हमले में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। इसके बाद हमलावरों ने महिला के गले से उसका मंगलसूत्र और पर्स में रखे ₹10,000 रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गयी. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़िता की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वह मानसिक रूप से बेहद सदमे में है.घटना के संबंध में जीविका महिला के बयान के आधार पर कृष्णाब्रह्म थाने में दो महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है