Buxar News: होली को लेकर ग्रामीण बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

Buxar News: इस पर्व के नजदीक आते ही लोगों में उत्साह बढ़ने लगा है. होली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे बाजारों की रौनक भी बढ़ने लगी है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 10, 2025 10:06 PM

डुमरांव

. रंगों का त्योहार होली पर्व महज दो दिन बाद मनाएं जाने वाला है. इस पर्व के नजदीक आते ही लोगों में उत्साह बढ़ने लगा है. होली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे बाजारों की रौनक भी बढ़ने लगी है. जहां खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पिचकारी व रंग-गुलाल की दुकानें सज गयी है. जिससे बच्चों का आकर्षण भी इन दुकानों के प्रति बढ़ गया है वैसे तो होली पर्व को लेकर दुकानदार तो पहले से ही तैयार है जहां एक से बढ़कर एक पिचकारी दुकानों पर नजर आने लगी है. पिचकारी व रंग-गुलाल के साथ रेडिमेड कपड़ों की दुकानों पर देर शाम तक भीड़ देखने को मिल रही है. होली पर्व को लेकर ऐसे तो बाजारों में कई दिनों से लोग खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन होली के नजदीक आने से खरीदारी को लेकर ग्रामीण मुख्य बाजारों में भीड़ लगने लगी है. जहां लोग अपने मन पसंद अनुसार रंग, गुलाल और पिचकारी, टोपी, पगड़ी सहित अन्य सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. जहां सबसे अधिक ग्राहकों की भीड़ कपड़ों के दुकानों पर देखने को मिल रही है. होली त्योहार पर लोग अपने नजदीकी बाजार के दुकानों पर खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. जब कि प्रखंड के कोरानसराय, मठिला सहित अन्य बाजारों में, ग्रामीण इलाके के लोग अपने घर के सदस्यों के साथ कपड़े खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी करने में जुटे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है