Buxar News: कृष्णा सिनेमा हॉल के पास से अज्ञात युवक का शव बरामद

शहर के मेन रोड स्थित कृष्णा सिनेमा हॉल के नजदीक एक कपड़ा दुकान के पास से शनिवार की शाम एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 19, 2025 9:32 PM

बक्सर

. शहर के मेन रोड स्थित कृष्णा सिनेमा हॉल के नजदीक एक कपड़ा दुकान के पास से शनिवार की शाम एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हुई. इसके बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. अनुमानत: उसकी आयु 20 से 25 साल की होगी.इसकी पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर काले रंग का शर्ट है. युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है. मृतक के शरीर पर चोट आदि के कोई निशान नहीं मिले हैं, ऐसे में उसकी मौत किस परिस्थिति में हुई है इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी. युवक की पहचान के लिए उसकी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व पुलिस के साइबर सेनानी ग्रुप में डाला गया है. बताया जाता है कि युवक सिंडिकेट की ओर से आया और लड़खड़ाकर वहां गिर गया. यह देख लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है