Buxar News: रेलवे ट्रैक के पास मिला एक युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर स्टेशन के इटाढ़ी रोड किनारे स्थित रेलवे ट्रैक के समीप सड़क पर गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 29, 2025 5:25 PM

बक्सर. बक्सर स्टेशन के इटाढ़ी रोड किनारे स्थित रेलवे ट्रैक के समीप सड़क पर गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया. सुबह-सुबह शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही जांच करने में जुट गयी. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव का पहचान कर लिया गया है. मृतक कमल केशरी आरा जिला के गड़हनी निवासी स्व. लक्ष्मण केशरी का पुत्र बताया जाता है. जो फिलहाल बक्सर के चीनी मिल इलाके में रहता था. मृतक की मौत कैसे हुई है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है