Buxar News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा स्थित राइस मिल के पास सरेंजा-कोरानसराय सड़क पर गुरुवार को सड़क हादसा हो गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 26, 2025 9:01 PM

बक्सर.

जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा स्थित राइस मिल के पास सरेंजा-कोरानसराय सड़क पर गुरुवार को सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार एक 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मोहित कुमार उसी थाना क्षेत्र के बिझौरा गांव निवासी रवि साह का पुत्र था. युवक घर से अपनी पल्सर बाइक पर सवार होकर कुकुढा की ओर जा रहा था. उसी क्रम में तेज रफ्तार किसी वाहन ने उसे सामने से टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी जान चली गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि टक्कर के बाद वाहन को लेकर उसका ड्राइवर फरार हो गया है. मौके पर बने निशान से पता चल रहा है कि धक्का ट्रैक्टर से लगा है. अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वाहन की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है. दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही मोहित के परिजनों में कोहराम मच गया और घर की महिलाएं रोने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है