Bihar Flood: प्रतिघंटे बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, बक्सर के लिए अलर्ट मोड पर NDRF और SDRF की टीम
Bihar Flood: बक्सर जिले में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को जल संसाधन विभाग से समन्वय कर विशेषज्ञों से निरीक्षण कराने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही कटाव निराकरण कार्य भी जल्द से जल्द शुरू करने को कहा गया है.
Bihar Flood: बक्सर जिले में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. जल शक्ति विभाग के जेई विशाल गुप्ता का इस बारे में कहना है कि प्रति घंटे जलस्तर में 4 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है. अगर हम वर्तमान की बात करें तो अभी वहां का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 7 मीटर नीचे है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को जल संसाधन विभाग से समन्वय कर विशेषज्ञों से निरीक्षण कराने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही कटाव निराकरण कार्य भी जल्द से जल्द शुरू करने को कहा गया है.
कटावरोधी कार्य शुरू करने निर्देश
इसके अलावा सिंचाई विभाग को संभावित खतरे वाले स्थानों पर कटावरोधी कार्य शुरू करने का निर्देश जारी हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ चौकियां बनाने को कहा है. राहत और बचाव सामग्री को भी सुरक्षित स्थानों पर रखने का कार्य जारी है. NDRF और SDRF की टीमें अलर्ट मोड पर हैं. तमाम संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फ्लड फाइटिंग पर हो रहा काम
डुमरांव अनुमंडल के एसडीएम राकेश कुमार के अनुसार फ्लड फाइटिंग के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किशोरपुर बांध के पास कटाव रोधी कार्य किए गए थे. उक्त स्थान पर कुछ सैंड बैग जलस्तर बढ़ने से पानी में बह गए थे. जिला पदाधिकारी के साथ वह उसी स्थान का निरीक्षण करने गए थे. कटाव रोधी कार्य तुरंत करने के लिए जिला अधिकारी द्वारा बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: अब भूमि सुधार की हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति, कैथी लिपि का देवनागरी में होगा अनुवाद
