बिहार में घरेलू कलह ने उजाड़ दिया घर, मां ने तीन बच्चों संग खाया जहर, 5 साल के मासूम की मौत

Bihar Crime News: बक्सर में घरेलू कलह ने दिल दहला देने वाली तस्वीर पेश की. एक मां ने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया. पांच साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

By Abhinandan Pandey | January 14, 2026 6:36 PM

Bihar Crime News: बिहार के बक्सर जिले से बुधवार की सुबह एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया. राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में घरेलू कलह ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दीं. एक मां ने अपने ही तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया. इस दर्दनाक घटना में पांच साल के बेटे की मौत हो गई.

30 वर्षीय रूबी देवी घरेलू विवाद से मानसिक रूप से टूट चुकी थी. बताया जा रहा है कि सास से लंबे समय से उसका विवाद चल रहा था. बुधवार की सुबह फिर से कहासुनी हुई. इसी तनाव में रूबी देवी ने खौफनाक फैसला कर लिया. उसने पहले अपने तीन बच्चों को जहर दिया. फिर खुद भी जहर खा लिया.

जहर खाते ही तड़पने लगे मासूम

जहर का असर होते ही घर में चीख-पुकार मच गई. मासूम बच्चे तड़पने लगे. परिजन घबरा गए. आनन-फानन में सभी को राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सभी को बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

पांच वर्षीय मासूम ने तोड़ा दम

सदर अस्पताल पहुंचते ही पांच वर्षीय अर्जुन ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनते ही परिजन टूट गए. मां-बाप की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. छह साल का करण और तीन साल की राधा की हालत भी नाजुक बनी हुई है. दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. मां रूबी देवी का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है.

पति की मौत के बाद देवर से हुई थी शादी

परिजनों ने बताया कि रूबी देवी की जिंदगी पहले से ही दुखों से भरी थी. करीब 12 साल पहले उसकी शादी राजकुमार से हुई थी. कुछ साल बाद सड़क हादसे में पति की मौत हो गई. इसके बाद परिवार ने उसकी शादी देवर जितेंद्र चौधरी से कराई. जितेंद्र बाहर काम करता था. हाल ही में गांव लौटा था. उसी दौरान विवाद फिर बढ़ गया.

पूरे गांव में छाया मातम

मंगलवार को भी झगड़े की सूचना पर डायल 112 की पुलिस गांव पहुंची थी. मामला शांत कराया गया था. लेकिन बुधवार की सुबह हालात बेकाबू हो गए. घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. हर आंख नम है. राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. एसडीपीओ गौरव पांडे ने कहा कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Also Read: Tej Pratap Yadav: ‘लालू यादव की असली पार्टी जनशक्ति जनता दल…’, तेज प्रताप ने बताया कब तक करेंगे तेजस्वी का इंतजार