कोरान सराय में आभूषण दुकान में भीषण चोरी, नौ लाख के गहने और नकदी ले उड़े चोर
कोरान सराय थाना क्षेत्र के चौक इलाके में स्थित कृति ज्वेलर्स में बीती रात भीषण चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 80 ग्राम सोने के आभूषण और 30 हजार रुपये नकद चुरा लिया.
डुमरांव.
कोरान सराय थाना क्षेत्र के चौक इलाके में स्थित कृति ज्वेलर्स में बीती रात भीषण चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 80 ग्राम सोने के आभूषण और 30 हजार रुपये नकद चुरा लिया. चोरी गये आभूषणों की कुल कीमत लगभग नौ लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. घटना की सूचना गश्ती दल द्वारा रात करीब दो बजे थाना प्रभारी अमित कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार राजेश कुमार वर्मा, पिता दशरथ सेठ, को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे चोरों की पहचान की जा सके. इस चोरी की घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा.शराब के नशे में हंगामा करते नशेड़ी गिरफ्तार
नावानगर.
स्थानीय थाने के केसठ गांव से पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते एक नशेडी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ी रोहतास जिले के मिल्की गांव निवासी गुड्डू कुमार बताये जा रहा है. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचना दिया गया की एक नशेड़ी शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. सूचना पर तत्काल पहुच कर नशेड़ी को हिरासत में लिया गया. इसके बाद नशेड़ी का मेडिकल कराया गया. मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद कोर्ट भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
