फाइल- 10- घर घर पहुंचेंगे बैंक कर्मी किसानों को केसीसी का मिलेगा लाभ बैंकर्स समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

घर घर पहुंचेंगे बैंक कर्मी किसानों को केसीसी का मिलेगा लाभ बैंकर्स समिति

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 5:32 PM

9 मई- फोटो-6- बैठक में भाग लेते अधिकारीगण राजपुर. प्रखंड सभा कक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में बैंकर्स समिति की बैठक की गई.जिसमें नाबार्ड एवं बैंक से पहुंचे अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए गांव से गरीबी, बेरोजगारी दूर करने सहित कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की.जिला सहायक बैंक अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के जो भी किसान पात्र हैं उन सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा. इसके लिए विशेष अभियान के तहत घर-घर केसीसी अभियान चलाया जाएगा. बैंकर्स को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी तैयारी कर संबंधित किसानों के यहां पहुंचकर उन्हें हर हाल में केसीसी का लाभ देकर संबंधित सूचना एकत्र कर सूचित करें. वैसे किसान जिन लोगों ने पहले केसीसी ऋण ले लिया है और अपना जमा नहीं किया है. उसको इसका लाभ नहीं दिया जाएगा. साथ ही रोजगार सृजन एवं ग्रामीणों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुद्रा लोन, हाउसिंग लोन के अलावा अन्य योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की गई.साथ ही खाता धारकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फायदे के बारे में जानकारी देने के लिए सभी बैंक के अधिकारियों को प्रेरित करने के लिए सुझाव दिया गया.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बैंकर्स द्वारा कार्य में प्रगति नहीं लाने पर खेद प्रकट करते हुए बैंकों को समय से संबंधित समस्याओं का निष्पादन करने एवं योग्य लोगों को इसका लाभ देने का आवश्यक सुझाव दिया.बैठक में नाबार्ड के डीडीएम जफर अहमद,आरसेटी के निदेशक मनीष दूबे,बैंक प्रबंधक रजनीकांत, के अलावा स्टेट बैंक,ग्रामीण बैंक,दक्षिण बिहार बैंक,इंडियन बैंक के अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version