Buxar News: बोक्सा में संध्या चौपाल में मतदाताओं को जागरूक किया, बीएलओ को कागजात देने की अपील

सदर प्रखंड के बीडीओ साधु शरण पांडेय के नेतृत्व में बोक्सा पंचायत भवन में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 3, 2025 6:20 PM

बक्सर

. सदर प्रखंड के बीडीओ साधु शरण पांडेय के नेतृत्व में बोक्सा पंचायत भवन में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देना और उन्हें मतदाता सूची में नाम शुद्धिकरण व नए नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने के प्रति जागरूक करना था. बीडीओ साधु शरण पांडेय ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से शामिल करना और गलत प्रविष्टियों को सुधारना जरूरी है. इसके लिए बीएलओ बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर दस्तक दे रहे. न्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण जैसे आवश्यक कागजात तैयार रखें और बीएलओ को समय पर उपलब्ध कराएं ताकि उनका नाम सही तरीके से वोटर लिस्ट में जुड़ सके या अपडेट हो सके. चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल हुए और उन्होंने अपने सवाल भी पूछे, जिनका बीडीओ ने विस्तार से जवाब दिया. उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने और सिर्फ सरकारी अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी पर ही भरोसा करने की अपील की.घर घर दस्तक देकर सबसे अपना फोटो विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधित कागजात बीएलओ को देने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है