Buxar News : फायरिंग मामले में एक और अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और गोली बरामद
जिले के बहुचर्चित मैरेज हॉल गोलीबारी कांड में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक अपराधी को देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान शांति नगर निवासी अरबाज खान के रूप में हुई है.
बक्सर. जिले के बहुचर्चित मैरेज हॉल गोलीबारी कांड में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक अपराधी को देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान शांति नगर निवासी अरबाज खान के रूप में हुई है. यह कार्रवाई संदीप पासवान उर्फ संदीप स्वराज उर्फ भीम पासवान की निशानदेही पर की गयी है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 15 अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित एक मैरेज हॉल में कुछ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. मामले में कुल छह अपराधियों की संलिप्तता पायी गयी थी. इनमें से चार अपराधियों को पहले ही दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, संदीप पासवान ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. संदीप को रिमांड पर लेकर की गयी पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक हथियार अरबाज खान के पास है. इसके बाद पुलिस कप्तान शुभम आर्य के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने शांति नगर में अरबाज खान के घर छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ में अरबाज ने बताया कि उसने पिस्टल और कारतूस को इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास फ्लाईओवर के नीचे छिपा दिया है. पुलिस टीम ने बताये गये स्थान से एक पिस्टल, एक मैगजीन और चार कारतूस बरामद किये हैं. छापेमारी टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, डीआइयू के युसूफ अंसारी, पुअनि रविकांत प्रसाद, पुअनि चंदन कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
