Buxar News: ठठेरी बाजार में फांसी के फंदे से लटककर युवक ने दी जान

शहर के ठठेरी बाजार स्थित अपने आवास में फांसी के फंदे से एक युवक लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 22, 2025 9:21 PM

बक्सर. शहर के ठठेरी बाजार स्थित अपने आवास में फांसी के फंदे से एक युवक लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही नगर में सनसनी फैल गयी. पड़ोसी व सगे-संबंधी मृतक के घर पहुंच गए और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने लगे. यह घटना बुधवार की रात की है. 19 वर्षीय मृतक प्रयांशु शर्मा ठठेरी बाजार मुहल्ला निवासी संतोष शर्मा का पुत्र है. इसकी सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा परिजनों से पूछताछ कर घटना घटना से अवगत हुई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवायी. वही फारेंसिक टीम द्वारा सैंपल लिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. युवक ने यह कदम किसी परिस्थिति में उठाई, इसकी तहकीकात की जा रही है. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है. जानकारों की माने तो हालिया कुछ दिनों से कि युवक तनाव में था. सो कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान गंवा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है