अधिवक्ताओं को मिली जमानत, काफी संख्या में अधिवक्ता थे उपस्थित

जमानत के आवेदन स्वीकृत होने के साथ ही अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए इसे न्याय की जीत बताया.

By AMLESH PRASAD | September 19, 2025 10:22 PM

बक्सर कोर्ट. विगत गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद अनुमंडल अधिकारी के अंगरक्षक ओमप्रकाश कुमार ने नगर थाना में छह नामजद एवं 20–25 अज्ञात अधिवक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसकी जमानत शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार की अदालत ने स्वीकृत कर दिया. जमानत के आवेदन स्वीकृत होने के साथ ही अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए इसे न्याय की जीत बताया. इसके पूर्व अपराह्न लगभग 3:00 बजे दर्जनों अधिवक्ताओं ने जमानत के आवेदन को संचालित कर न्यायालय से निवेदन करते हुए कहा कि सभी अधिवक्ता शांतिपूर्वक अपनी बात रखने के लिए अनुमंडल कार्यालय गए थे लेकिन पूर्वाग्रह से ग्रसित अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं उनके अंगरक्षक तथा कार्यालय कर्मियों ने अधिवक्ताओं के साथ न सिर्फ अपमानजनक व्यवहार किया बल्कि गाली गलौज एवं मारपीट भी की गयी. वे प्रशासनिक पदाधिकारी होने का फायदा उठाते हुए उल्टे अधिवक्ताओं के विरुद्ध झूठी प्राथमिकी भी दर्ज करा दिये. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार ने अधिवक्ताओं के सभी दलीलों को सुनने के बाद जमानत के आवेदन को स्वीकृत कर दिया जिसके बाद उत्साहित होकर अधिवक्ता बाहर निकले तथा इसे न्याय की जीत बताया. बताते चले कि गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में अधिवक्ताओं एवं अनुमंडल अधिकारी तथा उनके अंगरक्षक के साथ झड़प हुई थी. उक्त मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार के अंगरक्षक ओम प्रकाश कुमार, पिता रमेश सिंह, ग्राम पिपरी, थाना चिरैया , जिला पूर्वी चंपारण ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस को बताया था कि दोपहर लगभग ढाई बजे जब वह ड्यूटी पर था तब अधिवक्ता बबन ओझा, प्रेम यादव, धनजी सिंह, संतोष उपाध्याय, पप्पू पांडे एवं कन्हैया के साथ अन्य 20-25 अधिवक्ता अनुमंडल कार्यालय में घुस गए तथा मारपीट करने लगे. उक्त मामले को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 514/ 2025 दर्ज करायी गयी थी जिनकी जमानत शुक्रवार को न्यायालय द्वारा कर दी गई. वही अधिवक्ताओं ने बताया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने के लिए गए थे लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी आग बबूला होकर गाली गलौज एवं मारपीट पर करने लगे तथा अपने अंगरक्षक एवं कार्यालय कर्मियों से उन पर हमला करवाया . न्यायालय पर है पूरा भरोसा, होगी न्याय की जीत : महासचिव बक्सर कोर्ट. जमानत के आवेदन स्वीकृत होने के बाद प्रभात खबर से बातचीत करते हुए संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे उर्फ पप्पू पांडे ने बताया कि अधिवक्ताओं को न्यायालय पर पूरा भरोसा है. प्रशासन द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करा उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गयी है. वे लोग कानून के पालक हैं तथा कानून सम्मत कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा तथा अगली कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर न्यायालय के कई दर्जन अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है