Buxar News: बिजली विभाग की जर्जर तार ने ले ली युवक की जान
बिजली विभाग अपने कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चित रहता है. आए दिन विभाग के लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं हमेशा घटती रहती है.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH |
July 5, 2025 9:44 PM
डुमरांव. बिजली विभाग अपने कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चित रहता है. आए दिन विभाग के लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं हमेशा घटती रहती है. बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई. घटना नगर के वार्ड नंबर 18 के रेलवे स्टेशन के समीप कमल नगर मोहल्ले में घटित हुआ. शनिवार की दोपहर करीब 4 बजे की घटना बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह मानसिक तौर से विक्षिप्त था, और स्टेशन परिसर के इर्द-गिर्द ही मांग चांगकर अपना जीवन यापन करता था.
...
बिजली विभाग के लापरवाही के कारण वो करंट की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल पर पोल से लटके तार में करेंट था जिसे वो पकड़ लिया.
यह देख स्थानीय लोगों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन कर लाइन कटवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा जरूरी कागजी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. तथा वह सिर्फ एक हाफ पैंट पहना था और गले में गमछा लटका था.
थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन के पास कालोनी में एक युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था. उसकी करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी है. शव को हटाने से पहले करीब एक घंटे तक पुलिस ने उसकी पहचान कराने का प्रयास किया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव का पहचान नहीं हो पाया था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है