आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लिया मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने का संकल्प

buxar news : रंगोली, गोदभरायी और शपथ के जरिये मतदाताओं को किया जागरूक

By SHAILESH KUMAR | October 7, 2025 9:35 PM

बक्सर. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिलेभर में मतदाता जागरूकता की विशेष गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं. इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चक्की, डुमरांव एवं राजपुर प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण माह के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. इन कार्यक्रमों में गोद भराई संस्कार, रंगोली प्रतियोगिता और मतदाता शपथ का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण समुदाय की बड़ी भागीदारी रही. रंगोली के माध्यम से ””””लोकतंत्र का पर्व, मतदान हमारा धर्म”””” का संदेश दिया गया, वहीं गोद भराई कार्यक्रम से मातृशक्ति को लोकतांत्रिक अधिकारों के महत्व से जोड़ा गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलायी गयी कि वे स्वयं मतदान करेंगे, अपने परिवार के प्रत्येक योग्य सदस्य को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सक्रिय योगदान देंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा योगदान मतदान है. जिले में इस बार 75 फीसदी मतदान प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए प्रशासन, आंगनबाड़ी सेविकाएं, जीविका दीदियां, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और सभी नागरिक मिलकर कार्य कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि हर मतदाता न केवल अपने अधिकार का प्रयोग करे, बल्कि दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक करे. उन्होंने आगे कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश घर-घर तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है