बिहार : रेल पटरी टूटी, बाल-बाल बची फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन

बक्सर (डुमरांव) : दानापुर-मुगलसराय रेल खंड पर गुरुवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. इस बार दिल्ली से मालदा टाउन तक जानेवाली फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. इसके बाद अप लाइन में करीब घंटे भर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हुआ यह कि डुमरांव स्टेशन के पूर्वी क्रॉसिंग के समीप […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 25, 2016 9:02 PM

बक्सर (डुमरांव) : दानापुर-मुगलसराय रेल खंड पर गुरुवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. इस बार दिल्ली से मालदा टाउन तक जानेवाली फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. इसके बाद अप लाइन में करीब घंटे भर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हुआ यह कि डुमरांव स्टेशन के पूर्वी क्रॉसिंग के समीप मठिया के पास रेल पटरी टूट गयी थी. गुरुवार की सुबह करीब सात बजे गेट मैन की टूटी पटरी पर नजर पड़ी, उस समय फरक्का एक्सप्रेस अप में आ रही थी. उससे ठीक पहले सीमांचल एक्सप्रेस व कामख्या गांधी धाम ट्रेन पार कर चुकी थी. टूटी पटरी देख गेट मैन के होश उड़ गये और उसने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी.

सूचना देने तक फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन टुड़ीगंज तक पहुंच गयी थी. ऐसे में आनन-फानन में फरक्का को टुड़ीगंज में रोक दिया गया. उसके बाद कंट्रोल को इसकी सूचना दी गयी और पटरी की मरम्मत शुरू कर दी गयी. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद पटरी को दुरुस्त किया गया. ऐसे में अप लाइन पर करीब घंटे भर परिचालन ठप रहा और फरक्का एक्सप्रेस टुड़ीगंज में खड़ी रही. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही नदांव स्टेशन के समीप पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया था. उसके बाद करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था.

Next Article

Exit mobile version