दिन में समाजसेवा, रात में लूट-पाट

बीज लूटकांड. शेषनाथ दिन में करता था गरीबों की सेवा, रात में बन जाता था वाहन लुटेरा... बक्सर पुलिस ने एनएच के आतंक पर कुछ दिन के लिए ब्रेक लगा दिया है. वाहन लूट गिरोह के सदस्य अब तक कितने लूट की घटनाओं को अंजाम दिये हैं. इसकी जानकारी जुटायी जा रही है. इसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 2:45 AM

बीज लूटकांड. शेषनाथ दिन में करता था गरीबों की सेवा, रात में बन जाता था वाहन लुटेरा

बक्सर पुलिस ने एनएच के आतंक पर कुछ दिन के लिए ब्रेक लगा दिया है. वाहन लूट गिरोह के सदस्य अब तक कितने लूट की घटनाओं को अंजाम दिये हैं. इसकी जानकारी जुटायी जा रही है. इसको लेकर बक्सर पुलिस भोजपुर पुलिस से भी सहयोग ले रही है. गिरफ्तार शेषनाथ यादव की छवि इलाके में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है. लेकिन, सामाजिक कार्यकर्ता का चोला पहन कर रात के अंधेरे में यह एनएच का लुटेरा बन जाता था. भोजपुर पुलिस सभी अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
बक्सर/डुमरांव : दिन में सामाजिक कार्यकर्ता का नकाब पहने शेषनाथ रात ढलते ही एनएच का लुटेरा बन जाता था और गिरोह के सदस्य नये शिकार की तलाश में लग जाते थे. गिरोह का मुख्य सरगना सदस्यों को पूरी तरह गाइड कर पूरी प्लानिंग बना लेता और घटना को बखूबी अंजाम दे देता था. चालक और खलासी की अन्यत्र कहीं ले जाकर हत्या कर देते. इसके बाद ट्रक और सामान को पहले से फिक्स किये हुए जगह पर ले जाकर बेच देते थे.
इस गिरोह ने इन दिनों एनएच हाइवे पर आतंक मचा रखा था.
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हुई थी फायरिंग : शनिवार की रात वाहन लूट गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर जब नया भोजपुर ओपी पुलिस की टीम बगेन गोला थाना के कैथी गांव में यादव गिरोह के मनोज यादव व उपेंद्र यादव को गिरफ्तार करने पहुंची, तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी़ पुलिस ने भी अपने बचाव को लेकर दो राउंड हवा में फायर की़ लेकिन, अंधेरे का लाभ उठाकर यादव गिरोह के दोनों सरगना भागने में सफल रहे. जबकि मौके से पुलिस ने बोलेरो सहित चार अपराधियों को दबोचने में सफल रही़ हालांकि ट्रक का खलासी मुकेश पटेल का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है़
दो वर्षों से सक्रिय है गिरोह : एनएच 30 की सड़कों पर ट्रकों सहित अन्य वाहनों के लूट में यादव गिरोह विगत दो वर्षों से सक्रिय है़ जानकारी के अनुसार इस गिरोह में भोजपुर, बक्सर व रोहतास इलाके के केवल एक जाति के सदस्य ही शामिल हैं, जो विगत दो वर्षों से इस सड़क पर सक्रिय हैं और कई कांडों को अंजाम देने में सफल रहे हैं.
शेषनाथ ने पत्नी को मुखिया का लड़ाया था चुनाव : ट्रक लूटकांड में शामिल बगेन थाना के कैथी गांव निवासी शेषनाथ यादव पंचायती चुनाव में इस बार अपनी पत्नी सावित्री देवी को मुखिया पद से चुनाव लड़ाया था़ घटना में बरामद बोलेरो शेषनाथ की बतायी जाती है़ पुलिस ने बताया कि शेषनाथ राजनीतिक रसूख रखनेवाला है और पैसे के बल पर गांव में गरीबों के बीच समाजसेवी के रूप में चर्चित है़
राइस मिल से बरामद हुआ बीज, किया गया सील : ट्रक लूटकांड में शामिल अपराधियों ने ट्रक पर लदे हैदराबादी बीज को संजय कुमार सम्राट के गोदाम में उतरा था, जहां से पुलिस ने बरामद कर लिया है़ राइस मिल को पुलिस ने सील कर दिया है. इसके साथ ही मिल मालिक की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरा के जगदीशपुर थाना स्थित रूप बांध गांव निवासी अमीर यादव के पुत्र संजय कुमार सम्राट भी इस बार मुखिया का चुनाव में उतरा था़
भोजपुर पुलिस गिरफ्तार लुटेरों को लेगी रिमांड पर : इस मामले में भोजपुर पुलिस गिरफ्तार लुटेरों को रिमांड पर लेगी. एसपी ने बताया कि मामला धनगाई थाना क्षेत्र में घटित हुई है. इसको लेकर भोजपुर पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेगी. वहीं, स्पीडी ट्रायल चला कर इन्हें सजा दिलायी जायेगी.
आरोपितों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी भोजपुर-बक्सर की पुलिस : वाहन लूट में गिरफ्तार सदस्यों का आपराधिक इतिहास रहा है. कई अपराधियों पर भोजपुर जिले के थाने में मामले दर्ज हैं. वहीं, आपराधिक इतिहास को खंगालने में भोजपुर और बक्सर की पुलिस जुटी हुई है.