खरीफ फसल के उत्पादन का तय किया गया लक्ष्य

तैयारी. कृषि पदाधिकारी ने कहा, सहनशील प्रभेद की खेती का रकबा बढ़ेगा बुधवार को कार्यशाला का होगा आयोजन डुमरांव : कृषि विभाग ने इस वर्ष खरीफ मौसम में उत्पादन का लक्ष्य तय कर लिया है. धान के उत्पादन का लक्ष्य पिछले वर्ष पांच हजार मीटरिक टन था, जिसे बढ़ा कर इस वर्ष डेढ़ गुणा कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 7, 2016 4:13 AM

तैयारी. कृषि पदाधिकारी ने कहा, सहनशील प्रभेद की खेती का रकबा बढ़ेगा

बुधवार को कार्यशाला का होगा आयोजन
डुमरांव : कृषि विभाग ने इस वर्ष खरीफ मौसम में उत्पादन का लक्ष्य तय कर लिया है. धान के उत्पादन का लक्ष्य पिछले वर्ष पांच हजार मीटरिक टन था, जिसे बढ़ा कर इस वर्ष डेढ़ गुणा कर दिया गया है़ उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विभाग बुधवार को अपनी रणनीति तय करेगा. इसके लिए उसी दिन खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया जायेगा़
सहनशील प्रभेदों के खेती पर रहेगा जोर
धान की ऐसी खेती करने का रणनीति बनायी गयी है, जिस पर सुखाड़ का असर कम हो़ सहनशील प्रभेदों की खेती का प्रत्यक्षण भी कृषि सलाहकार ऐसे इलाके में करायेंगे जहां धान की खेती का रकबा ज्यादा हो़ पिछले साल मॉनसून ने दगा दिया था़ लिहाजा धान का उत्पादन कम हुआ था़

Next Article

Exit mobile version