Buxar News : नियाजीपुर बाजार के समीप से 688.2 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानों के माध्यम से अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा. तिलक राय के हाता थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को त्रिवेणी पाठक के मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद की.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 29, 2025 10:08 PM

सिमरी. गर्मी में कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानों के माध्यम से अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा. तिलक राय के हाता थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को त्रिवेणी पाठक के मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद की. इस संबंध में एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि सोमवार को मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की, जिसमें हाता थानाध्यक्ष विकास कुमार और डीआइयू की टीम शामिल थी. पुलिस ने नियाजीपुर बाजार के पास त्रिवेणी पाठक के घर पर छापेमारी की, जहां से 681 लीटर विदेशी शराब और 7.2 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. हालांकि, पुलिस को देख कर दो आरोपित मौके से फरार हो गये, लेकिन अर्जुनपुर गांव के निवासी रामनारायण राय को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब अन्य फरार आरोपितों की तलाश कर रही है. इस छापेमारी ने अवैध शराब कारोबार की एक और कड़ी को उजागर किया है, जिसके बाद स्थानीय लोग इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

नावानगर. सिकरौल के प्रभारी थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नियाजीपुर डेरा गांव में छापेमारी की. पुलिस ने नियाजीपुर डेरा निवासी बहुजन बिंद के पास से पांच लीटर महुआ शराब बरामद की, साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त गांव में शराब का धंधा हो रहा है. छापेमारी कर पांच लीटर महुआ शराब बरामद कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है