Buxar News: महर्षि विश्वामित्र जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 563 बच्चों ने लिया भाग
अभाविप बक्सर नगर इकाई द्वारा महर्षि विश्वामित्र जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में किया गया.
बक्सर. अभाविप बक्सर नगर इकाई द्वारा महर्षि विश्वामित्र जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में किया गया. जिसमें 563 बच्चो ने भाग लिया. जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्रहित और राष्ट्रहित के मुद्दो पर संघर्षरत रहता है इसी कड़ी में बक्सर इकाई द्वारा जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन बच्चो के बीच किया गया .जिसका पुरस्कार वितरण परिषद के स्थापना दिवस नव जुलाई को किया जायेगा. वहीं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनिष सिंह ने कहा कि अभाविप बक्सर इकाई द्वारा जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस के पूर्व आयोजित किया जाता है जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाल विद्यार्थी को 11 हजार पुरस्कार दिया जाएगा.द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 51 सौ नगद पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 21 सौ रूपये पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि बक्सर नगर इकाई द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 565 बच्चे भाग लिए और परीक्षा को संपन्न कराने में परिषद के 80 कार्यकर्ता एक साथ लगे हुए थे ताकि किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो. खेलो भारत प्रांत सह संयोजक अनिश तिवारी,राष्ट्रीय कला मंच संयोजक राहुल कुमार, नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा, विभाग छात्रा प्रमुख अंशिका सिंह, विराज सिंह, अभिषेक गुप्ता, प्रकाश पाठक, दिव्यांशु मिश्रा, निर्भय ओझा, दुर्गेश पाण्डेय, शशिकांत कुमार, अक्षत कुमार, वैभव कुमार, ऋषिनंदन दुबे, सौरभ चौबे, नीतिश कुमार, विवेक पांडेय समेत अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
