Buxar News: जनशताब्दी एक्सप्रेस से 35 भेड़ कटे

बुधवार की देर शाम पटना-डीडीयू रेलमार्ग पर अप में नदांव स्टेशन के समीप जनशताब्दी एक्सप्रेस के चपेट में आकर 35 भेड़ों की कटकर मौत हो गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 5, 2025 9:56 PM

बक्सर .

बुधवार की देर शाम पटना-डीडीयू रेलमार्ग पर अप में नदांव स्टेशन के समीप जनशताब्दी एक्सप्रेस के चपेट में आकर 35 भेड़ों की कटकर मौत हो गयी. जिसे लेकर पशुचालकों में अफरातफरी मच गया. भेड़ कटने की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान पहुंचकर जांच में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार ये भेड़ें पोल संख्या 658/17 से 658/19 के बीच 35 भेड़ कट गयी. पशु पालकों की माने तो यहां रेलवे पुल है. इसी से पार करते समय अचानक पुल के अंदर से बाहर निकल गयी और रेलवे ट्रैक पर चली गयी. भेड़ पशुपालक संतोष पाल पिता स्व. मुनेश्वर पाल चुरामनपुर के रहने वाले बताये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है