सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीक से अवगत होंगे जिले के 20 किसान
साथ ही साथ पॉली हाउस में उत्पादित सब्जियों के बारे में भी बताया जायेगा.
बक्सर. जिले के बाजार समिति रोड स्थित संयुक्त कृषि भवन के प्रागंण से बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी- सह-परियोजना निदेशक, आत्मा धर्मेंद्र कुमार एवं उप परियोजना निदेशक, आत्मा रंधीर कुमार ने बीस सदस्यीय किसानों के जत्थे को रवाना किया. जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य के बाहर प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के किसानों को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी उत्तर प्रदेश भेजा गया है, जहां किसान सब्जी उत्पादन की आधुनिक तकनीक से अवगत होंगे, साथ ही साथ पॉली हाउस में उत्पादित सब्जियों के बारे में भी बताया जायेगा. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने प्रक्षेत्र पर आधुनिक तकनीक से सब्जी उत्पादन करें एवं अपने आस पास के किसानों को भी जागरूक करें तभी इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा होगा. किसानों की सुविधा के लिए दो टीम लीडर जितेंद्र सिंह मौर्य एवम योगेश कुमार मिश्रा कि प्रतिनियुक्ति कि गयी है. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक विवेकानंद उपाध्याय, आशीष प्रकाश, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार प्रगतिशील कृषक चंदन कुमार सिंह, मदन गोप, महेंद्र तिवारी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
