बक्सर : शाहाबाद महिला केसरी बनीं भोजपुर की राधा

डुमरांव (बक्सर) : डुमरांव के कोपवां गांव में अनंत चतुर्दशी पर आयोजित दंगल में महिला पहलवानों का दबदबा रहा. स्वर्गीय रामदरस सिंह पहलवान अखाड़े में गुरुवार को शाहाबाद महिला केसरी का फाइनल मुकाबला भोजपुर की राधा कुमारी व कैमूर के पूनम कुमारी के बीच हुआ, जिसमें शाहाबाद केसरी की विजेता राधा कुमारी बनीं. वहीं, उपविजेता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 13, 2019 7:43 AM
डुमरांव (बक्सर) : डुमरांव के कोपवां गांव में अनंत चतुर्दशी पर आयोजित दंगल में महिला पहलवानों का दबदबा रहा. स्वर्गीय रामदरस सिंह पहलवान अखाड़े में गुरुवार को शाहाबाद महिला केसरी का फाइनल मुकाबला भोजपुर की राधा कुमारी व कैमूर के पूनम कुमारी के बीच हुआ, जिसमें शाहाबाद केसरी की विजेता राधा कुमारी बनीं. वहीं, उपविजेता का खिताब कैमूर के पूनम यादव को मिला.
बिहार किशोर वर्ग का खिताब नवादा के नीतीश कुमार को मिला, जबकि उपविजेता भोजपुर के कुणाल कुमार बने. वहीं बिहार केसरी का खिताब कैमूर के चंदन पांडेय को मिला, जबकि उप विजेता कैमूर के शंकर बने. वहीं बिहार कुमार का खिताब कैमूर जिला के भोला कुमार को मिला जबकि उप विजेता का खिताब कैमूर जिले के दीपक कुमार को मिला.

Next Article

Exit mobile version