प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : बक्सर में 500 मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

बक्सर : शहर के स्थानीय कला भवन में बुधवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ. समारोह में जिले भर से पहुंचे 500 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह का विधिवत उद्घाटन सदर एसडीओ केके उपाध्याय, एसडीपीओ सतीश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने किया. इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 6:46 AM
बक्सर : शहर के स्थानीय कला भवन में बुधवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ. समारोह में जिले भर से पहुंचे 500 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह का विधिवत उद्घाटन सदर एसडीओ केके उपाध्याय, एसडीपीओ सतीश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने किया. इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से मेधावी छात्रों का सम्मान करना गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा उम्र की मुहताज नहीं होती.
जरूरत है चरित्रवान बनने की. शिक्षा से शिक्षित होकर आप सभी नैतिकता का पालन करें. समारोह में जिलेभर के होनहार व प्रतिभावान छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रभात खबर द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कला भवन समारोह को लेकर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.