Buxar News: सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 1303 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की परीक्षा जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में रविवार को एक सेटिंग में हुई.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 27, 2025 8:29 PM

बक्सर

. जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की परीक्षा जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में रविवार को एक सेटिंग में हुई. निर्धारित समय से पहले ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे सभी परीक्षा केदो के आसपास सुबह में ही बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ लग गई थी. निर्धारित समय पर विधिवत जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 6 हजार 864 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें 5 हजार 561 परीक्षार्थी सभी परीक्षा केदो पर शामिल हुए तथा 1303 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वही निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है